No icon

24hnbc

ऑनलाइन के बाद ऑफलाइन अब बढ़ रहा है छात्रों में आत्महत्या का दौर

24hnbc.com
बिलासपुर, 12 सितंबर 2023।
वर्ष 2011 में देश में छात्रों द्वारा आत्महत्या के 7696 मामले दर्ज हुए थे। और 2021 में यह बढ़कर 1389 हो गए। इस तरह से यह वृद्धि दर 70% के आसपास है। देश में आत्महत्या पीड़ितों में छात्रों की हिस्सेदारी बढ़ी है। 2021 में या 8 फिसदी थी जो 2011 के मुकाबले 2.3% ज्यादा है। 18 वर्ष से कम आयु वर्ग में पारिवारिक समस्याओं के कारण सबसे ज्यादा 3233 आत्महत्या हुई प्रेम प्रसंग के मामले में 1495, 14 फ़ीसदी रहा बीमारी 1408 और परीक्षा में भी फलता के कारण 864 छात्रों ने आत्महत्या की। 2021 में 1673 मामलों में परीक्षा में विसफलता आत्महत्या का कारण है। जिसमें 991 पुरुष और 682 महिलाओं ने इस कारण आत्महत्या की आश्चर्यजनक बात यह है कि परीक्षा में विसफलता के कारण किसी ट्रांसजेंडर ने आत्महत्या नहीं की। इन दोनों कोटा आत्महत्या को लेकर चर्चित है, एनसीआरबी के डाटा को देख तो कोटा में 2019 में आत्महत्या के 136 मामले हैं जिसमें परीक्षा में सफलता के कारण केवल सात लोगों ने आत्महत्या की। 2021 में कोटा में आत्महत्या शून्य और 2022 में 15 हो गई अभी तक कोटा शहर में 2023 में 23 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं।