![](https://24hnbc.com/uploads/1693579281.jpg)
24hnbc
दो और तीन सितंबर को मतदान केन्द्रों शिविर
- By 24hnbc --
- Thursday, 31 Aug, 2023
24hnbc.com
बिलासपुर,1सितम्बर 2023।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की तिथि में वृद्धि करते हुए इसे 11 सितम्बर तक कर दिया गया है। 2 एवं 3 सितम्बर को अवकाश के दिनों में भी मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर लगाये जायेंगे। शिविर में बीएलओ के माध्यम से नागरिक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, नाम, पता, स्थान की गलत प्रविष्टि होने पर सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं का नाम हटवाया जा सकता है। नवीन फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र प्राप्त करने, आधार नंबर को मतदाता परिचय पत्र के साथ जोड़ने और दिव्यांग मतदाता के रूप में स्वयं को चिन्हित करवाने के लिए आवदेन किये जा सकते है।