No icon

24hnbc

आंदोलन पर ध्यान नहीं दे रही थी सरकार, तभी तो उठाना पड़ा यह कदम

24hnbc.com
बिलासपुर, 21 जुलाई 2023 । रायपुर में 18 जुलाई को हुए नग्न प्रदर्शन के बाद आज एसटी - एससी वर्ग के कुछ युवाओं ने बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता की उनके प्रवक्ता अधिवक्ता जितेंद्र बंजारा ने कहा कि हमारे कुछ साथियों ने लगातार चलने वाले आंदोलन पर सरकार द्वारा कोई कार्यवाही ना होने से शुद्ध होकर निर्वस्त्र प्रदर्शन किया। निर्वस्त्र प्रदर्शन किया जाएगा इसकी सूचना 28 जून को ही कलेक्टर रायपुर को प्रेषित कर दी गई थी। उन्होंने कलेक्टर को दिया गया आवेदन पत्र की प्रति भी दिखाई। युवाओं का कहना है कि राज्य सरकार ने ही यह माना है कि 267 लोग फर्जी जाति सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी कर रहे हैं। जिस की सूची भी सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की थी किंतु उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं होती और यही बात हम युवाओं को परेशान करती है। 
आज राज्य सरकार के अंदर 267 लोग फर्जी जाति प्रमाण पत्र लेकर नौकरी कर रहे हैं, कल उनके पुत्र पुत्रियों को भी किसी प्रमाण पत्र के कारण नौकरी मिल जाएगी और हम असली जाति प्रमाण पत्र रखकर भी शासकीय नौकरी से वंचित हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने नग्न प्रदर्शन पर खेद भी व्यक्त किया। 
इस पूरे पत्रकार वार्ता के दौरान प्रेस क्लब परिसर में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष की तख्ती वाली महंगी एसयूवी खड़ी रही जिससे ऐसा लगता है कि इस आंदोलन को कहीं ना कहीं आप का सहयोग प्राप्त है।