No icon

24hnbc

112 के आरक्षको ने घायल लोमड़ी को बचाने की कोशिश

 

छत्तीसगढ़/बिलासपुर । जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत बिटकुली जहां पर अनजान गाड़ी चालक के द्वारा बेरहमी पूर्वक लोमड़ी को टक्कर मारकर भाग जाने से लोमड़ी की हालत नाजुक एवं असहाय रूप में देखकर 112 के रक्षक राजेश यादव और शरद यादव के द्वारा बिलखते हुए हालत में देखकर लोमड़ी को पानी पिलाया गया और वन विभाग को सूचना दी गई। हालांकी कुछ समय बाद लोमड़ी की मौत हो गई मगर 112 के द्वारा यह सराहनीय कार्य है क्योंकि आज कई मुख्य मार्गों में इस तरह से आवागमन बढ़ गई है और इतनी वाहन चालक तेज गति से वाहन चला रहे हैं जिससे कि सामने में क्या है क्या नहीं है उसकी परख नहीं नहीं कर पा रहे हैं और कुत्ते, मवेशी और कई तरह के वन्य प्राणी को देखने के बावजूद भी धैर्य ना रखते हुए ठोकर मारते हुए भाग रहे है।