![](https://24hnbc.com/uploads/1606808002.jpg)
24hnbc
डीजीपी के निर्देश पर एसआई व एएसआई सस्पेंड
- By 24hnbc --
- Monday, 30 Nov, 2020
छत्तीसगढ़/बिलासपुर। कोटा थाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से अवैध लकड़ी कटाई की शिकायत मिल रही थी पर कोटा पुलिस कान में रुई डालें बैठी थी, जिससे लकड़ी तस्करों के हौसले काफी बुलंद हो गए थे, लकड़ी तस्कर बिना किसी खौफ के धड़ल्ले से पेड़ों की बलि दे रहे थे, वही जब थाने के एसआई और एएसआई को लकड़ी कटाई की जानकारी दी गई, तो वह छापामार कार्रवाई करने मौके पर पहुंचे पर पैसे की लालच में इनका ईमान डोल गया और इन्होंने सांठगांठ कर विभाग को गलत जानकारी दे दी, वही इस बात की जानकारी जब डीजीपी तक पहुंची तो इन पर निलंबन की गाज गिर ही गई।
बिलासपुर के कोटा थाना में पदस्थ एसआई मिलन सिंह, और एएसआई संतोष पात्रे को डीजीपी के निर्देश पर सस्पेंड कर दिया गया है। आपको बता दें एसआई और एएसआई पर
अवैध वन कटाई की जब्ती की कार्रवाई में लापरवाही बरतने पर ये कार्यवाही की गई है।मिली जानकारी के अनुसार मिलन सिंह और संतोष पात्रे ने
छपामार कार्रवाई के दौरान गलत जानकारी दी थी जिसे देखते हुए डीजीपी ने इन्हें तत्काल सस्पेंड करने के आदेश दिया।