![](https://24hnbc.com/uploads/1679643965.jpg)
24hnbc
शहीदी दिवस पर निकली एकता रैली हुआ रक्तदान शिविर
- By 24hnbc --
- Thursday, 23 Mar, 2023
24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 24 मार्च 2023। 23 मार्च भगत सिंह के शहीदी दिवस पर राष्ट्रीय एकता सांस्कृतिक वेलफेयर कैंप द्वारा एकता रैली निकाली गई जिसे विधायक जसवीर सिंह राजा, गुरजीत कौर स्थानीय महापौर ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। रैली में स्थानीय स्कूल के छात्रों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर एक ब्लड कैंप भी आयोजित हुआ जिसमें कैंप के प्रतिभागी युवाओं के अतिरिक्त आसपास के छात्र-छात्राओं ने भी रक्तदान किया।