No icon

24hnbc

सिरगिट्टी के रहवासियों को मिला सड़क नाली का उपहार, महापौर ने किया भूमि पूजन

छत्तीसगढ़/बिलासपुर । निगम में शामिल किए गए शहर से लगे क्षेत्र में विकास कार्यो के लिए सड़क व नाली निर्माण के लिए नाबार्ड द्वारा 1 करोड़ 97 लाख रुपए स्वीकृति किया गया है । वर्षो से बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे सिरगिट्टी के रहवासी आज अपने बीच निगम के जिम्मेदारो को पाकर खुश दिखाई दिए शनिवार को वार्ड क्रमांक 10 सिरगिट्टी मुक्तिधाम से लेकर बजरंग चौक आवास पारा तक ग्यारह सौ मीटर सड़क व नाली निर्माण का भूमि पूजन महापौर रामशरण यादव ने किया। सड़क व नाली निर्माण पी.डब्ल्यू.डी द्वारा किया जाना है भूमिपूजन में निगम के महापौर सभापति सहित कांग्रेस के सभी छोटे बड़े नेता उपस्थित रहे ।