No icon

24hnbc

मस्तुरी जनपद पंचायत में मनहरण लाल साहू की सेवानिवृत्ति पर बिदाई समारोह

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर,1 मार्च 2023। मस्तुरी जनपद कार्यालय में 27 फरवरी शाम 4.00 बजे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सेवा निवृत मनहरण लाल साहू सहा. आंत. लेखा एवं करारोपण अधिकारी का बिदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विभाग के समस्त स्टाफ सम्मिलित हुये एवं जनपद पंचायत मस्तूरी के अध्यक्ष प्रतिनिधि रामनारायण राठौर, उपाध्यक्ष नीतेश सिंह, जनपद सदस्य ओमप्रकाश पैकरा एवं बी एल कुर्रे मौजूद रहे ।इस अवसर पर सीईओ कुमार सिंह ने मनहरण लाल साहू के 37 वर्ष के दीर्घ सेवाकाल में उनके कर्तव्यनिष्ठा व लगन पूर्वक कार्य किये जाने की प्रशंसा की। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत सूरज दास मानिकपुरी (सहायक संचालक) एवं नवनियुक्त विकास विस्तार अधिकारी ललित कुजुर, जसवंत सिंह जांगड़े, तेजेश्वर प्रसाद यादव, श्रीमती रूपलता बुनकर का स्वागत व सम्मान भी किया गया।सभी के उज्जवल भविष्य की कामना भी की गयी।