No icon

24hnbc

एयरपोर्ट में आज से शुरू हुआ नाईट लैण्डिंग का काम

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 16 फरवरी 2023। बिलासा देवीं केंवट एयरपोर्ट चकरभांठा में नाईट लैण्डिंग सुविधा के लिए जरूरी संरचना निर्माण का काम आज से शुरू कर दिया गया। कलेक्टर एवं एविएशन डायरेक्टर ने कल निरीक्षण कर आज से काम शुरू करने के सख्त निर्देश दिए थे। बिलासपुर एयरपोर्ट को 3 सीव्हीएफआर से 3 सीआईएफआर में उन्नयन के लिए ये निर्माण कार्य बहुत जरूरी हैं। लगभग 10 करोड़ रूपये के सिविल नेचर के प्रथम चरण का काम आज से ठेकेदार द्वारा शुरू कर दिया गया। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने कार्य का शुभारंभ किया। मिट्टी खोदाई का काम शुरू हुआ है। इसका कार्यादेश मंगलवार को मां भगवती कंस्ट्रक्शन को जारी किया गया था। इन कामों के पूर्ण होने पर विमानों की नाईट लैण्डिंग सुविधा के साथ-साथ फ्लाईट केेंसिल होने की समस्या से भी निजात मिलेगी।