![](https://24hnbc.com/uploads/1676383798.jpg)
24hnbc
तसर रीलर बुनकर मेला 16 फरवरी को
- By 24hnbc --
- Monday, 13 Feb, 2023
24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 14 फरवरी 2023। रेशम तकनीकी सेवा केंद्र द्वारा तसर रीलर बुनकर मेला का आयोजन सकरी स्थित वन चेतना केंद्र में 16 फरवरी को सवेरे 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। इस मेले में विभिन्न जिलों से तसर कोसा धागाकरण एवं बुनाई से जुड़े हुए लगभग 200 से ज्यादा महिलाएं और कोसा कपड़ा बुनकर कारीगर शामिल होंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय रेशम बोर्ड के वैज्ञानिकों द्वारा धागाकरण तथा बुनाई से संबंधित नये-नये प्रौद्योगिकी की जानकारी दी जाएगी।