No icon

24hnbc

विधानसभा को समय पर जवाब भेजने नोडल अधिकारी नियुक्त

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 09 फरवरी 2023। विधानसभा सत्र के दौरान सवालों का समय पर जवाब भेजने के लिए अपर कलेक्टर राम अधारी कुरूवंशी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कुरूवंशी का मोबाईल नंबर 94242-82735 एवं लैण्ड लाइन नंबर 07752-224030 हैं। जिला कार्यालय द्वारा जारी एक अन्य आदेश में इस दौरान अधिकारी-कर्मचारी को मुख्यालय में रहने के निर्देश दिए गए हैं। सक्षम अधिकारी की लिखित स्वीकृति के बिना वे मुख्यालय से बाहर नहीं जा पाएंगे। मालूम हो कि 1 मार्च से 24 मार्च तक छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आहूत किया गया है।