No icon

24hnbc

खस्ताहाल हो रही सिटी डिस्पेंसरी सरकारी परिसर में कैसे घुस गया एनजीओ

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 16 जनवरी 2023। सरकारी वेटरनरी अस्पताल के अंदर कैसे बन गया एनजीओ का सेंटर इस प्रश्न का जवाब कोई नहीं देना चाहता बिलासपुर शहर की सिटी डिस्पेंसरी के भीतर गौ सेवा के नाम पर एक एनजीओ ने लंबे चौड़े भूभाग पर अपना निर्माण कार्य करा लिया है। बताते हैं कि पूरा निर्माण कार्य सामाजिक सहयोग से हुआ है यदि यह बात सही है तब भी ईमानदार एनजीओ को अपना आय-व्यय का विवरण कार्य स्थल पर सार्वजनिक कर देना चाहिए जो कि नहीं किया गया है। इस संदर्भ में सिटी डिस्पेंसरी के कर्मचारी और अधिकारी कुछ भी कहने से बचते हैं डिस्पेंसरी के अंदर पुराने भवन अब उपयोग के लिए सुरक्षित नजर नहीं आते एक तरफ इस विभाग का कोनी में कूट-कूट, बत्तख पालन गौ पालन की योजनाएं हैं। जहां पर बड़ी धनराशि खर्च करके योजनाएं संचालित होती है दूसरी तरफ शहर के बीचो-बीच गोल बाजार क्षेत्र में सिटी डिस्पेंसरी के भवन जीर्णक्षीर्ण हो रहे हैं राजनीतिक रूप से प्रायोजित एनजीओ द्वारा कब्जे का प्रयास किया जा रहा है उस पर अधिकारी ध्यान नहीं देते।