No icon

24hnbc

शासकीय जमीन को बेचने का आरोप लगा सक्ति राजा पर

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, नवंबर 29। 
 
कांग्रेस के पूर्व विधायक सक्ति के राजा सुरेंद्र बहादुर पर शासकीय भूमि को अवैध तरीके से बेचने का आरोप लगा है आरोप किसी और ने नहीं कांग्रेस नेता राजेश कुमार शर्मा ने लगाया उन्होंने अपने लिखित शिकायत में कहा कि राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह ने लगभग 25 करोड़ रुपए कीमत की शासकीय जमीन बेच दी। शिकायत पत्र में कहा गया है कि राजस्व अभिलेखों में में हटरीपारा सीट नंबर 21, सी मे राजा सुरेंद्र बहादुर वगैरा का प्लॉट नंबर 28 है। जिसके खसरे 290/1, 296/1, 298/1, 299 से 310 तक 311,312/1, 313 से 318 तक लगभग 2 एकड़ 10 डिसमिल जमीन दर्ज है। इसमें श्रीमती रानी इंदु देवी विधवा राजा बहादुर लीलाधर का नाम शामिल है। सुरेंद्र बहादुर पर कांग्रेस नेता ने यह आरोप लगाया कि उन्होंने इंदु देवी के नाम की भूमि को 40 से 45 रजिस्ट्रियां कर के बेच दीया।