No icon

24hnbc

रेलवे परिसर में चल रही स्वतंत्र किचन इकाई, सुरक्षा मापदंडों को डाल रहे खतरे में

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर । रेलवे के नवनियुक्त कर्मचारियों के सामने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी किस तरह का आदर्श प्रस्तुत करते हैं उसका उदाहरण बिजली के बॉक्स के पास चल रहा यह किचन है। इस किचन में एक नहीं कई नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। डीआरएम ऑफिस के ठीक पीछे जिस भवन की सीढ़ी के नीचे यह स्थाई रसोई चल रही है इसके ठीक ऊपर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कार्यरत है इसी के बाजू में रेलवे की स्थाई कैंटीन भी संचालित है, यदि इस परिसर में कोई पार्टी या अन्य किसी प्रकार का आयोजन हो रहा है तो यह काम तो डीआरएम कैंटीन के अंदर भी हो सकता है। निश्चित रूप से अस्थाई किचन की व्यवस्था किसी स्वतंत्र ठेकेदार को दी गई है तभी तो के नीचे लाल गैस की टंकी लगाकर कमर्शियल सिलेंडर उपयोग करके अपना रसूख बता रहा है साथ ही क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को भी खतरे में डाल रहा है गैस टंकी के मुश्किल से 8 फीट दूर बिजली का बॉक्स बार लगा हुआ है । इस संदर्भ में जब किसी संबंधित अधिकारी से पूछना चाहा सबने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि हमें नहीं पता किस का आयोजन है। वैसे भी इन दिनों बिलासपुर रेलवे के अधिकारी जब अपने रनिंग स्टाफ की जान की चिंता नहीं करते और अपने रनिंग स्टाफ से शंटिंग के दौरान रेलवे बोर्ड के सामान्य नियमों का पालन नहीं करते तब उन्हें से एक रसोई के गलत स्थान पर संचालित होने के बारे में उम्मीद रखना बेकार है।