24hnbc
मासूम बच्चे का किया धर्मांतरण, मामला दर्ज
- By 24hnbc --
- Tuesday, 11 Jan, 2022
24hnbc.com
समाचार - जसपुर
जशपुर । सन्ना में तीन आरोपियों के खिलाफ धर्मांतरण कराने का केस दर्ज किया गया 8 साल के मासूम बच्चे को मेला दिखाने के बहाने ले जाकर संवेदनशील अंग को चोट पहुंचाकर धर्मांतरण कर दिया गया। घटना की पुष्टि करते हुए एएसपी प्रतिभा पांडेय ने बताया कि 8 साल के नाबालिग बच्चे के परिजन ने उनके पास धर्मांतरण की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपियों ने बच्चे का नाम भी बदल दिया है। शिकायत पर सन्ना थाने में आईपीसी धारा 295 ए, 34 और 323 के तहत आरोपियों रेशमा, रसिदन खातून और हसीना के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। धर्मांतरण के लिए शरीर को चोट पहुंचाने के मामले में तीनों आरोपी फरार हैं। तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जनजातीय सुरक्षा मंच के हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया। पूर्व मंत्री गणेश राम भगत भी रात को इस प्रदर्शन में शामिल हुए। सन्ना कस्बे में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया ।