No icon

24hnbc

अरे फिर शुरू हो गया एक और वृद्धाश्रम

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। कल तक जिस अस्पताल परिसर में संकल्पित सेवा संस्थान संचालित हो रहा था और सरकार का लगभग 20 लाख रुपए प्राप्त करने के बाद भी बंद हो गया वही अब दूसरा प्रशामक केंद्र सुवाणी के नाम से खुल गया आश्चर्य की बात है कि अनुदानित संस्थाओं को समाज कल्याण के पास देने के लिए अनुदान नहीं है उसके बावजूद समाज सेवा की यह पहल प्रशंसनीय है आखिर ऐसे कौन महान समाजसेवी हैं जो रोज नए-नए केंद्र खोलकर समाज सेवा कर रहे हैं। प्रशामक केंद्र खोल रहे हैं सरकार ने कुछ वर्ष पूर्व ही वृद्धों के डे केयर की योजना बंद की थी पाया गया था कि डे केयर केंद्र फर्जीवाड़े के बड़े अड्डे बन गए हैं । केंद्र चलता नहीं है और अधिकारी तथा समिति सदस्य रुपयों का आहरण कर लेते हैं बिलासपुर में वैसे भी एक अनुदानित वृद्ध आश्रम है ऐसे में एक और प्रशामक केंद्र खुलना ही दाल में कुछ काला नजर आने वाली बात है। मिशन अस्पताल के जर्जर हो रहे भवन में बुजुर्गों की जिंदगी खतरे में डाल दी जाती है जब कभी भी कोई समाज सेवी संस्था किसी भवन में खुल जाती है तो सबसे पहले स्थल निरीक्षण होना चाहिए जिससे यह पता चले कि वह भवन इस तरह के सामाजिक गतिविधियां करने के लिए सुरक्षित है या नहीं...