![](https://24hnbc.com/uploads/1640441497.jpg)
24hnbc
एनसीपी के प्रदेश प्रवक्ता ने मसीह समाज के लोगों को दी बड़ा दिन की बधाई
- By 24hnbc --
- Friday, 24 Dec, 2021
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
छत्तीसगढ़ की एनसीपी की इकाई ने क्रिसमस पर मसीह समाज के लोगों को, आज बड़ा दिन के अवसर पर बधाई दी , निलेश विश्वास जो पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हैं उन्होंने कहा कि मसीही समुदाय के लोग हर वर्ष 25 दिसंबर को बड़ा दिन का त्यौहार बड़ा धूमधाम से मनाते हैं इस अवसर के लिए इनकी तैयारियां काफी पहले से प्रारंभ हो जाती है और 24 दिसंबर को लोग ईस्टर ईव मनाते हैं इसके पश्चात रात्रि 12:00 बजते ही पूरी दुनिया में इसका सेलिब्रेशन शुरू हो जाता है ईसाई समाज के लोग 25 दिसंबर को घरों में पाटिया भी करते हैं यह पार्टियां लगभग 2 सप्ताह तक चलता है कहा जाता है पार्टी प्रवक्ता ने यह भी कहा कि हमारी पार्टी हर धर्म समुदाय को साथ में लेकर चलने वाली पार्टी है हर व्यक्ति जन समुदाय के लिए हर संघर्ष के लिए उनके साथ है
यूरोप में 12 दिनों तक मनाए जाने वाले इस फेस्टिवल को ट्वेल्थ नाइट के नाम से जाना जाता है। क्रिसमस के दिन लोग एक-दूसरे के साथ पार्टी करते हैं, घूमते हैं और चर्च में प्रेयर करते हैं। ये ईसाइयों का सबसे बड़ा त्यौहार है। इसी दिन प्रभु ईसा मसीह या जीसस क्राइस्ट का जन्म हुआ था इसलिए इसे बड़ा दिन भी कहते हैं। इस त्यौहार को छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है। जिसके लिए मसीह समाज के लोग बधाई के पात्र हैं।