No icon

24hnbc

कर्रा में पंचायत ने तमाम नियमों को धत्ता दिखाकर जो कार्यवाही की, उससे क्षेत्र में तनाव की खबरें।

24hnbc.com
बिलासपुर, 21 जुलाई 2024।
राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए कर्रा ग्राम पंचायत ने लगानी जमीन पर बने एक धार्मिक स्तंभ को हटा दिया गया। पंचायत की यह कार्यवाही गुरु पूर्णिमा के दिन हुई है। इस संदर्भ में जानकारी लेने के लिए जब सरपंच के उपलब्ध मोबाइल नंबर 9300174499 पर बात की गई तो, इस नंबर को सरपंच पति ने रिसीव किया और ऐसी किसी भी कार्यवाही से इनकार किया। 
धार्मिक चिन्हों से जुड़े कब्जे पर शासन को सजगता से काम करना चाहिए। हाल ही में छत्तीसगढ़ के एक जिले में ऐसे ही मिलते जुलते कारण बड़ा आंदोलन खड़ा हो गया था।