24hnbc
दर्रीघाट में शासकीय जमीन पर माफिया कर रहा डकैती, व्यक्ति विशेष पर मेहरबान है मस्तूरी का राजस्व अमला
24hnbc.com
समाचार :-
बिलासपुर, 3 नवंबर 2022। राजस्व निर्माण मंडल मस्तूरी के पटवारी हल्का नंबर 25 के दर्रीघाट में शासकीय जमीन का कोई माई बाप नहीं है शासकीय रिकॉर्ड के अनुसार यहां पर 29 एकड़ सरकारी जमीन हुआ करती थी, और अब भू माफियाओं के कहर के बाद 4 या 5 एकड़ जमीन बमुश्किल बची है । ग्रामीण बताते हैं कि खसरा नंबर 22 में विशेषकर गड़बड़ियां हुई है जिस व्यक्ति को पैतृक बंटवारे में 2 एकड़ 26 डिसमिल जमीन मिली वह अब तक 8 एकड़ जमीन बेच चुका है। 20 नंबर के खतरे में शासकीय भूमि थी तो इसका अधिकार अभिलेख गायब है। 18 नंबर के खतरे में शासकीय जमीन 4.5 एकड़ थी । जो अब घटकर 2.5 एकड़ हो गई है एक विशेष व्यक्ति ने पिछले 3 साल में 2 एकड़ 26 डिसमिल जमीन पैतृक बंटवारे में प्राप्त की, और उसने तीन बार में क्रमशः 3 एकड़ 74 डिसमिल, 3 एकड़ 50 डिसमिल जमीन बेच दी इतना ही नहीं इस बीच में जब दर्रीघाट 4 लाइन का भूमि अधिग्रहण होगा तो उसे 1 एकड़ 25 डिसमिल का मुआवजा भी प्राप्त हुआ यहां पर यह बात विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि जिसे पैतृक संपत्ति बंटवारे में मात्र 2 एकड़ 26 डिसमिल जमीन ही प्राप्त हुई और मुआवजे में 1 एकड़ 25 डिसमिल जमीन कट गई तब वह 3 एकड़ 74 डिसमिल, और 3 एकड़ 50 डिसमिल जमीन किस खाते से बेच रहा है। यहां का मिशन नक्शा वर्तमान नक्शे से मेल नहीं खाता इस संदर्भ में लगभग 1 वर्ष पूर्व स्थानीय नागरिकों ने बिलासपुर जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा था और दर्रीघाट के शासकीय जमीन की जांच की मांग की थी पर उस पर क्या कार्यवाही हुई पता नहीं. .... हाल ही में 2 दिन पूर्व मस्तूरी तहसीलदार के न्यायालय से फिर से एक आदेश हुआ है जिसमें इस व्यक्ति को दोबारा फर्द बंटवारे में 2 एकड़ जमीन प्राप्त हो गई है।