No icon

24hnbc

15 वर्षों से एक ही स्थान पर जमे सचिव पात्रे का पात्र भरा

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। लाखों की वित्तीय अनियमितता का आरोप पत्र जारी जयराम नगर ग्राम पंचायत जो की जनपद पंचायत मस्तूरी की भ्रष्टतम पंचायतों में गिनी जाती है। के निलंबित पंचायत सचिव मदन पात्रे को पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम 1999 के नियम 5 ख के अंतर्गत आरोप पत्र जारी हुआ है। आरोपपत्र के अनुसार बैंक से राशि 3 करोड़ 67 लाख 43 हजार 496 रुपए का आहरण नियम विरुद्ध करने का आरोप है। एक बड़ा आरोप सरपंच संघ के लेटर हेड पर फर्जी हस्ताक्षर के संदर्भ में भी है । आरोप क्रमांक 3 में 44 लाख 15 हजार रुपये की राशि बिना हिसाब किताब के खर्च करने का आरोप है। आरोप क्रमांक 4 में सरपंच के हेंडओवर टेकओवर के समय में 17 लाख की राशि होना बताया गया और चार्ज देते समय 161 रुपए बता दी गई जिससे 17 लाख 46 हजार 269 रुपए की वित्तीय घपले का मामला नजर आया इतना ही नहीं पंचायत सचिव ने मूल दस्तावेजों को भी घुमाया जो अभी तक अप्राप्त है। डी एल एफ टी मद में वर्ष 2017 में एक ही मद में दो बार प्रस्ताव की स्वीकृति प्राप्त की घपला राशि 51 लाख इसी तरह वर्ष 2017 में ही गौडखनिज राशि से कामों का अनुमोदन कराया किंतु स्थल निरीक्षण नहीं हुआ इसी तरह बगैर अनुमोदन के और अपनी मर्जी से कार्यों का मूल्यांकन करा लिया गया लाखों रुपए के काम जिला पंचायत के बगैर स्वीकृति के कराया 17 पेज के आरोपपत्र में करोड़ों रुपए का घपला की आरोप है । आरोप पत्र के अतिरिक्त जयरामनगर ग्राम पंचायत में एक से एक कहानियां सुनाई देती है कुछ दिन पूर्व ग्राम पंचायत के सरपंच के घर पर चोरी हुई थी जांच में यह पूरा मामला फर्जी पाया गया। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक में स्वयं पत्रकार वार्ता लेकर बताया था कि चोरी गई पूरी रकम सरपंच के रिश्तेदार के घर से ही जप्त हुई सरपंच अपने घर पर स्वयं ही चोरी का षड्यंत्र रचा था तब एक डायरी का किस्सा भी खूब चर्चित हुआ जिसमें सरपंच और सचिव के दो नंबर के खाते का खुलासा भी हुआ था कुल मिलाकर वित्तीय अनियमितता का मामला जयराम नगर सरपंच के गले की फांस भी बना है। सचिव को आरोप पत्र जारी हुआ है तो सरपंच के खिलाफ वित्तीय अनियमितता के अंतर्गत बर्खास्तगी का प्रकरण एसडीएम कोर्ट में लंबित है।