
24hnbc
फुलवारी पारा में बदला सरपंच
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
मुंगेली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनप्रतिनिधियों को यह डर हमेशा रहता है कि उन्हें पद से हटाया जा सकता है। जो निर्वाचित जनप्रतिनिधि इस बात को जानते हैं अच्छा काम करते हैं जो नहीं जानते या अति आत्मविश्वास में रहते हैं उन्हें मुकी खानी पड़ती है। ग्राम फुलवारी पारा जिला मुंगेली के सरपंच माखन साहू के खिलाफ उन्हीं के पंच अविश्वास प्रस्ताव ले आए और मतदान में माखन साहू को मात्र 3 वोट मिला और 12 बोड उनके खिलाफ गया ऐसे में सरस्वती सोनवानी अब ग्राम पंचायत फुलवारी पारा की नई सरपंच घोषित की गई उन्होंने कहा कि वह गांव के पढ़े हुए अधूरे कामों को पूरा कराएगी और जनता के हित के लिए काम करेगी।