24hnbc
गोकूल धाम के तालाब से बेखटक हो रही मुरूम की निकासी
- By 24hnbc --
- Thursday, 05 Nov, 2020
बिलासपुर। हालहीं में ग्राम पंचायत घुरू अमेरी का विलय नगर निगम में हुआ। किन्तु आज भी यहां पर जंगल राज ही चल रहा है।
तालाब से मनमर्जी पोकलेन लगाकर मुरूम निकासी की जा रही है। किसी जनप्रतिनिधि को कोई आपत्ती नही है। उल्टे पता चलता है कि जिस ठेकेदार ने मशीन तालाब में उतारी है उसे निर्वाचित जनप्रतिनिधि का शह प्राप्त है। कुछ लोगो ने जब मुरूम खुदाई पर आपत्ती की तो अवैध खनन करने वालो ने उन्हें वहां से चलता कर दिया। नागरिकों का कहना है कि ग्राम पंचायत हो या नगरनिगम क्षेत्र का भगवान ही मालिक है।