![](https://24hnbc.com/uploads/1623908163.jpg)
24hnbc
सामान्य सभा में उठ सकता है अवैध मुरम उत्खनन का मामला, सदस्यों के हाथ भी रंगे हैं इस काले धंधे से
24 HNBC ( बिलासपुर )
बिलासपुर । लगातार दूसरी बार जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत भवन के बाहर होगी। यह बैठक 18 जून को सीपत रोड स्थित पंचायत प्रशिक्षण भवन में होगी। जिला पंचायत के बैठक भवन का पुनर्निर्माण अब तक नहीं हो पाया है इस कारण सामान्य सभा अन्यत्र होती है पूरे ग्रीष्म ऋतु में एक बार भी बैठक न हो सकी इस बार पंचायत का कार्यकाल खाली-खाली बीत रहा है। 15 जून से रेतघाट बंद करने का निर्णय लिया गया है पिछली बैठकों के समान इस बैठक में भी ग्रामीण क्षेत्रों में रेत के अवैध उत्खनन भंडारण और लगातार हाईवा चलने से मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, के बर्बाद होने पर होने की संभावना है सदस्यों का यह आरोप भी रहता है कि कुछ जिला पंचायत सदस्य सरपंचों के साथ मिलकर जेसीबी, पोकलेन, हाईवा के धंधे में उतर गए हैं और मुरूम खुदाई रेत का अवैध भंडारण के साथ लकड़ी की तस्करी में भी संलग्न है। ऐसे में जिला पंचायत के सदस्य जो इस किस्म के गैरकानूनी कामों पर कोई रुचि नहीं रखते आवाज उठा सकते हैंं। पुख्ता जानकारी के अनुसार 15 जून को रेत खनन बंद होने के बाद बाहुबलियों के राज में रात 12:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक कई घाट पर रेत निकासी चलती है और हर बाहुबली अपने अपने प्रभाव क्षेत्र में रेत का भंडारण कर रहा है। कुछ जिला पंचायत सदस्यों को रेत से ज्यादा मजा मुरम के काम में आता है।
मुरम का अवैध खनन, अवैध प्लाटिंग से सीधा संबंध रखता है। अवैध प्लाटिंग करने वाले लोगों को सस्ती मुरम चाहिए क्योंकि दिखावटी रोड और सजाने का काम मुरम से ही होगा। अवैध मुरम, अवैध प्लाटिंग के क्षेत्र में आने वाले सरपंच कराते हैं और यह सरपंच अवैध प्लाटिंग में एक निश्चित कमीशन भी रखते हैं तभी तो अवैध प्लाटिंग की जानकारी न सचिव देता है और न कोतवार... मोरम का अवैध उत्खनन मस्तूरी थाना क्षेत्र सीपत थाना क्षेत्र पचपेड़ी थाना क्षेत्र में जोर-जोर से होता है इस धंधे के बाहुबलियों का कहना है कि क्षेत्रीय विधायक और यहां तक की जिला पंचायत के अध्यक्ष का भी पूरे धंधे को आशीर्वाद है।
![](https://24hnbc.com/assets/ckfinder/core/connector/php/uploads/images/IMG-20210617-WA0059.jpg)