![](https://24hnbc.com/uploads/1622545828.jpg)
24hnbc
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वार्थी तत्व नाले को कर रहे हैं विलुप्त
- By 24hnbc --
- Monday, 31 May, 2021
24 HNBC . बिलासपुर
बिलासपुर । मस्तूरी ब्लाक ग्राम गतौरा से एक प्राकृतिक नाला लगभग आधा दर्जन गांव के बीच से गुजरती है। कुछ स्थानों पर इस नाले के स्वरूप को बदलकर इसकी दिशा को भी बदला जा रहा है नाला क्षेत्र के प्राकृतिक संतुलन को बनाकर रखता है । बारिश के पानी का निस्तार कराता है और इन्हीं नालों से क्षेत्रीय तालाब भी भरते हैं ऐसे में बिना किसी विशेषज्ञ की राय मशवरे के नालों को मनमर्जी तरीके से बंद करने दिशा बदल देने के गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
![](https://24hnbc.com/assets/ckfinder/core/connector/php/uploads/images/IMG_20210601_093450.jpg)