No icon

24hnbc

पहले खपाता था पंचायत में माल अब बन गया शिकायतकर्ता गोडाडीह की कहानी

24 HNBC. बिलासपुर

बिलासपुर/मस्तूरी । गोडाडीह ग्राम पंचायत ब्लॉक मस्तूरी में पूर्व सरपंच द्वारा भ्रष्टाचार का एक मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता रूपचंद ने वर्तमान सरपंच की शिकायत की थी, उसके बाद एक जांच दल भी ग्राम पंचायत गया था। शिकायतकर्ता रूपचंद के बारे में वायरल हो रहे दस्तावेजों से यह पता चलता है कि रूपचंद 2019 में ग्राम पंचायत में मैटेरियल सप्लाई का काम कर रहा था। उसने 17-05-2019 को 150000 ,150000 के दो बिल का नगद भुगतान प्राप्त किया । बिल के अनुसार लोकल मटेरियल सप्लायर पीवीसी पाइप, जी आई पाइप, सॉल्वेंट, एल्बो , सॉकेट, आदि समानों का धंधा करता है। तथा माल सप्लाई करता है । यह बात समझ नहीं आती की डेढ़ लाख रुपए जैसी बड़ी धनराशि पूर्व सरपंच ललिता दिवाकर ने रूपचंद को क्यों दी, नियम अनुसार इतनी बड़ी धनराशि का तो भुगतान चेक से ही होना चाहिए कुछ लोग यह भी कहते हैं कि जो सामान विक्रय होना बताया जा रहा है वह काम ग्राम पंचायत में कभी हुआ ही नहीं। बाद में पंचायत से ललिता दिनकर की विदाई हो गई। नया सरपंच अब उक्त सप्लायर से कोई व्यावसायिक संबंध नहीं रखता उसका कहना है कि बिना काम का भुगतान करना पूर्व सरपंच की गलतियां हैं और मुझे उसे जारी नहीं रखना इसी बीच लोकल सप्लायर पोर्टल के व्यवसाय में आ गया और लोकल सप्लायर से मीडिया और मीडिया से शिकायतकर्ता की भूमिका में पहुंच गया। 
 इस मामले पर जब रूपचंद लोकल सप्लायर से बात की गई तो उसने बार-बार यही कहा वह सब मामला दूसरा है और समाचार झन लगा।