No icon

निर्वाचन अधिकारी पर दोनों दलों में सहयोग का लग रहा आरोप

समय अवधि के बाद निर्वाचन फार्म को स्कूटनी में स्वीकृत किया गया .....आवेदनकर्ता

24hnbc com
बलौदाबाजार, 31 जनवरी 2025। समाचार संकलन जिला प्रतिनिधि
जिले में नगरीय निकाय चुनाव के लिए लगातार नामांकन की प्रक्रिया जारी रही और स्कूटनी दिवस 29 जनवरी 2025 को भी यह शिलशिला सुबह 10:00 बजे से ही जारी था, इसी बीच में आवेदन करता घनश्याम भारती पिता चंद्रशेखर भारती निवासी वार्ड क्रमांक 10 बलौदाबाजार तथा पवन कुमार नायक पिता हरीश नायक वार्ड क्रमांक 12 जो भी नामांकन के लिए स्कूटनी दौरान निर्वाचन कार्यालय बलौदा बाजार पहुंचे जहां पर उन्होंने अपना फार्म भी फिलप किया मगर आदेश आने के समय देखा गया कि उनके फार्म प्रारूप 3 नाम निर्देशन पत्र चेक लिस्ट में प्रस्तावक का बिना हस्ताक्षर कर चेक लिस्ट में कुछ त्रुटियां होने के बावजूद उनके जमा किए गए नामांकन फॉर्म निरस्त हो चुका है जिसका उन्होंने जमकर विरोध किया तथा रिटर्निंग ऑफिसर से बार-बार निवेदन करते हुए कहा कि आप मेरा फॉर्म चेक कर लिए थे मैडम और पहले ही बोल दिए रहते तो मैं सुधार लेता मगर अब समय होने का आप हवाला दे रहे हो अब मैं क्या करूं जिस पर मैडम ने कहा कि आपका हमें त्रुटि होने के कारण यह फॉर्म निरस्त हो रहा है तथा उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर दीप्ति गोते मैडम से बार-बार निवेदन भी किया और कहा कि आप मेरा फॉर्म निरस्त कर रहे हो यह तो ठीक है मैडम मगर आपने 3:00 के बाद के समय में भी दूसरे दलों के भारतीय जनता पार्टी के वार्ड क्रमांक 16 के प्रत्याशी मंजु होरीलाल फेकर तथा कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 2 के रानी मंडावी लोगों द्वारा जो फार्म दिया गया था उसकी त्रुटियां भी थीं जिनको आपने हमारे सामने सुधरवा कर पुनः समय अवधि से बाद में भी क्यों किया गया और आज वह प्रत्याशी के रूप में प्रस्तावित हो गए। अब आज दिनांक 30 जनवरी 2025 को रिटर्निंग ऑफिसर को एक आवेदन प्रस्तुत आवेदनकर्ता माध्यम से किया गया जिसमें उन्होंने पूरी बातों का उल्लेख किया है तथा उनसे पुनर्विचार कर आवेदन के संदर्भ में निराकरण की मांग की है तथा आवेदनकर्ता अब न्यायालय की शरण में जाने के लिए मजबूर है। आवेदनकर्ता ने आरोप लगाया की रिटर्निंग ऑफिसर ने दोपहर 3 बजे के बाद वार्ड क्रमांक 2 के उम्मीदवार रानी मंडावी वार्ड क्रमांक 2 तथा वार्ड क्रमांक 16 के मंजू होरीलाल फेकर उम्मीदवारो के फार्म की त्रुटियों को सुधार कराया गया है जिसके वे स्वयं गवाह है, जिसका आवेदनकर्ताओ ने एक और आवेदन प्रस्तुत किया है जिसमें सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक की सीसीटीवी फुटेज की मांग भी की गई है जिससे यहां स्पष्ट हो जाएगा की 3:00 बजे के बाद किस तरह से दूसरे दल का सहयोग रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा किया गया है अथवा नहीं।
पूरे मामले पर रिटर्निंग ऑफिसर ने क्या कहा
नामांकन की प्रक्रिया और जो स्कूटनी की प्रक्रिया है वह पूर्ण हो गई है हमारे यहां 80 आवेदन दिए थे जिसमें कुल 72 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए जिसमें 6 आवेदन अध्यक्ष के लिए तथा 66 आवेदन पार्षदों के लिए प्राप्त हुए तीन आवेदन समीक्षा के समय त्रुटि पूर्ण नाम निर्देशन पत्र पाया गया जिसकी वजह से वहां अस्वीकृत हुए जिसमें एक आवेदन पर प्रस्तावक का साइन नहीं था। 
दूसरे में अभ्यर्थी एवं प्रस्तावक दोनों का साइन नहीं था 
तथा तीसरे में प्रस्तावक का जो नाम था और जो उसके आवेदन पर जो नाम था उसमें भिन्नता, जो प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्र था उसमें नाम तथा मतदाता परिचय में जो नाम था। इस तरह से तीन आवेदन नाम निर्देशन पत्र अस्वीकृत हुए।
नाम निर्देशन पत्र का जो तिथि था वह 28 तारीख तक था तथा समीक्षा के लिए 29 तारीख तक के समय 3 बजे तक था और जिस्म भी त्रुटि पाई गई वह निरस्त हुए। और जो आवेदक के द्वारा बताया जा रहा आवेदन है वहां उनके त्रुटि के कारण निरस्त हुए और यहां पर सीसीटीवी फुटेज लगी हुई है क्योंकि यहां पर भीड़ की अवस्था होती है और यहां पर कोई लाइन ऑर्डर की जरूरत ना हो इसलिए इसे लगाया गया है।और अब देखने वाली बात यह होगी कि आगे इस पर उच्च निर्वाचन अधिकारी इस बात को किस तरह से लेते हैं खबर अभी बाकी है जिसे आगे प्रकाशित की जाएगी...