
24hnbc
बिलासपुर विधायक ने दे दिया इशारा वे चलेंगे अपनी चाल
- By 24hnbc --
- Friday, 05 Jul, 2024
24hnbc.com
बिलासपुर, 6 जुलाई 2024।
बिलासपुर शहर विधायक पूर्व मंत्री ने आज कोनी स्थित हेलीपैड पर यह दिखा दिया कि वे अलग चाल ही चलेंगे। भले ही अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधि विधायक ड्रेस कोड में आए थे पर अमर अग्रवाल के कुर्ते का कलर जमुनी था। यह पूरा वाक्य पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी के दिशांत समारोह कार्यक्रम का है।
हेलीपैड पर महामहिम, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय राज्य मंत्री, बिल्हा, तखतपुर, बेलतरा विधायक एक से वस्त्रों में थे पर बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल इस ड्रेस कोड से हटकर वस्त्रों में थे।