No icon

24hnbc

आजाद और अमित बलौदाबाजार कांड से ना सेके अपनी रोटी ..... पाटले

24hnbc.com
बिलासपुर, 22 जून 2024। 
बलौदाबाजार कांड पर पहले अमित जोगी का बयान और उसके बाद नगीना उत्तर प्रदेश लोकसभा सीट के सांसद चंद्रशेखर आजाद का बयान पर मिनी माता प्रबंधन समिति के संरक्षक युवा टाकेश्वर पाटले ने कहा कि बहुत दिनों के बाद अमित जोगी जी को समाज की याद आ गई आना जरूरी भी है। उनका आदिवासी होने का प्रमाण पत्र फर्जी घोषित हो चुका है। ऐसे में बलौदाबाजार के 46000, भाटापारा के 45000, कसडोल के 83000 सतनामी मतदाताओं की चिंता न करें तो क्या करें ? ऐसे लोग जिन्होंने कभी अपनी जाति छुपा कर अन्य जाति का प्रमाण पत्र नहीं बनवाया उन्हें अमित जोगी जी के संरक्षण की कोई जरूरत नहीं है और समाज के लोग जाति की राजनीति के पलटू नेता अमित जोगी को अपना आदर्श नहीं मानते। इसी तरह छत्तीसगढ़ में अब वह मौका नहीं है की दिल्ली से आकर कोई नेता अपना चुनाव लड़े...... 
चंद्रशेखर जी उत्तर प्रदेश के दलितों की चिंता दिल्ली में करें और उत्तर प्रदेश के ठकुरासी नेता को समझें छत्तीसगढ़ का सतनामी समाज वोट की राजनीति में कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी या  बहुजन समाज पार्टी किसी के षड्यंत्र में नहीं फसती। धरमपूरा हो या अमर गुफा हम धार्मिक मामलों को राजनीति की चश्मा से नहीं देखते और किसी के वोट बैंक नहीं है। संविधान ने छत्तीसगढ़ में एससी वर्ग को 10 सीट दी है और इतने से ज्यादा सीटों पर हम हार जीत के निर्णायक केंद्र है। किसी राजनीतिक दल के झूठे वादे में हम नहीं फसते बलौदाबाजार की घटना एक संयोजित षड्यंत्र के द्वारा कराई गई है। जब हाई कोर्ट के रिटायर जज द्वारा उनकी जांच होनी है तब घटना से संबंधित प्रत्येक व्यक्ति को अपना पक्ष रखना चाहिए।