No icon

24hnbc

संविधान को बचाने का एकमात्र मौका है यह चुनाव ....... राहुल गांधी

24hnbc.com 
बिलासपुर, 29 अप्रैल 2024।
बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव के लिए राहुल गांधी ने आज बिलासपुर में बड़ी आमसभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने हाथ में लाल रंग की संविधान की किताब पकड़ रखी थी, उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह चुनाव विशेष है। विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ वो ताकत है जो संविधान को एक किताब मानकर उसे बदलना चाहता है जबकि संविधान एक किताब नहीं गरीब का अधिकार संरक्षित करता है और देश के आम लोगों की हित की रक्षा करता है। जबकि भाजपा देश के प्रधानमंत्री केवल 20 - 25 लोगों के लाभ के लिए आपसे वोट लेकर काम करते हैं। सबसे अधिकार आपका जल, जंगल, जमीन सब आपसे लेकर कुछ खास लोगों को दे दिया जाता है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को, अपने प्रत्याशी देवेंद्र यादव को शेर बताया पूरे भाषण के दौरान वो संविधान के प्रति को दिखाते रहे और उन्होंने साफ शब्दों में कहा यदि यह नहीं बचा तो किसी का अधिकार नहीं बचेगा आरक्षण खत्म हो जाएगा। ठेकेदारी प्रथा चलेगी निजीकरण की आंधी में सर्वहारा वर्ग का सब कुछ उड़ जाएगा। इसलिए इस चुनाव में संविधान बचाने के लिए खड़े हो जाएं उन्होंने किसानों, युवाओं, महिलाओं के हित के लिए, अधिकार के लिए, कांग्रेस के घोषणा पत्र की बातें बताई। 
राहुल गांधी ने अपने पूरे भाषण को संविधान, आम आदमी के हित, अधिकार, लोकतंत्र और समाज के आधारभूत ढांचे पर केंद्रित रखा । इसके पहले आमसभा को देवेंद्र यादव ने भी संबोधित किया। राहुल गांधी ने भाजपा के 400 की बात कही और कहां की देश की जनता ने भाजपा की नब्ज पकड़ ली है। और भाजपा 150 पार नहीं हो रही है। अल्पसंख्यक, आदिवासी, आम आदमी, संविधान के रक्षा के लिए वोट देगा। राहुल गांधी ने खुलकर बोला 22 लोगों को 16 लाख करोड रुपए दिया 25 साल का मनरेगा का बजट है। किसानों को एमएसपी नहीं दे सकते जो करते हैं केवल 22 लोगों के लिए करते हैं। बिलासपुर की आम जनता ने राहुल गांधी से आज वो सब सुना जिसे वह यूट्यूब पर सुनते आ रही थी। बिलासपुर जिले की सभी विधानसभा और मुंगेली जिले की दो विधानसभा से आम नागरिक आम सभा में उपस्थित थे। मंच पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित पूर्व विधायक थे।