No icon

महमंद का चुनाव भाजपा के लिए बना प्रतिष्ठा का प्रश्न

ग्राम पंचायत मतदान के 12 घंटे पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गिरफ्तार जमानत पर रिहा

24hnbc.com
बिलासपुर, 19 फरवरी2025। 
त्रिस्तरीय पंचायत पहले चरण 17 तारीख के मतदान के बाद दूसरे चरण का मतदान कल अर्थात 20 फरवरी को है। शहर से लगी हुई ग्राम पंचायत महमंद का चुनाव इसलिए प्रतिष्ठा पूर्ण हो गया है कि यहां मस्तूरी ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष का निवास स्थान है। वे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं पर राजनीति के केंद्र में हैं। कल ही उनके नेतृत्व में निकल गई विशाल रैली ने प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों को परेशानी में डाल दिया। इतना ही नहीं संबंधित थाना तोरबा में उनके विरुद्ध एक नामजद शिकायत भी दर्ज हुई, और आज मतदान प्रारंभ होने के 12 घंटे पहले उन्हें प्रतिबंधक धाराओं में गिरफ्तार भी कर लिया गया। पर 8:00 बजे के पूर्व ही उन्हें जमानत मिल गई और समर्थकों में फिर से उत्साह का संचार हो गया। कहीं ऐसा न हो कि मतदान से दूर रखने की यह रणनीति विरोधियों को उल्टी पड़ जाए।