24hnbc
फिटजी का शटर डाउन, पालको ने कराई एफआईआर
- By 24hnbc --
- Friday, 24 Jan, 2025
24hnbc.com
बिलासपुर, 25 जनवरी 2025।
कोचिंग क्षेत्र में सबसे महंगी फिटजी के शटर एक-एक करके पूरे भारत में डाउन हो रहे हैं। लखनऊ, नोएडा, भोपाल, इलाहाबाद जैसे प्रमुख केंद्रो पर ताले लग गए। अचानक हुए शटर डाउन से परेशान पालको ने संबंधित थाना में एफआईआर तक करा दी है। 1992 में इंजीनियर डी के गोयल ने मेडिकल और इंजीनियरिंग क्षेत्र के प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए इस कोचिंग की शुरुआत की थी।
फिटजी के ब्रोशर बताते हैं कि यहां कक्षा छठवीं से प्रवेश से प्रवेश प्रारंभ हो जाता था और चार लाख रुपए तक की फीस ली जाती है। ऐसे पालक जिन्होंने एक मुफ्त रकम अदा की वे अब परेशान है। भारत में बायजू के बाद फिटजी का शटर डाउन होना इस क्षेत्र में हो रही उथल-पुथल को बताता है। सूत्र बताते हैं की बहुत सारे शिक्षको को नियमित रूप से वेतन भुगतान नहीं हो रहा था और इस कारण शिक्षकों ने स्वयं को फिटजी से अलग कर लिया। उसके बाद से शटर डाउन की स्थिति बनी।
कोचिंग पर अब संभाग आयुक्त हुए सख्त, जारी होगा निर्देश
बिलासपुर, 25 जनवरी 2025।
बिलासपुर में कोचिंग संस्थानों की मनमानी और कुछ ख्याति प्राप्त स्कूलों में डमी एडमिशन पर एक विस्तृत शिकायत संभाग आयुक्त को की गई। आयुक्त ने विषय की गंभीरता और शैक्षणिक वर्ष की प्रारंभ होने की स्थिति को देखते हुए इसकी रोकथाम नियमों के पालन पर संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के लिए आदेश दिए।
बिलासपुर सहित आसपास के कोचिंग द्वारा नियमों का पालन नहीं करने, भ्रामक विज्ञापन, फैकल्टी की जानकारी नहीं देने, डमी एडमिशन का जुगाड़ करने संबंधी समाचार हमने लगातार प्रकाशित किए हैं और शैक्षणिक क्षेत्र के दिग्गज हमारी बातों से मुक सहमति भी रखते हैं। स्कूल कोचिंग यहां तक की नर्सिंग कॉलेज, निजी कॉलेज और निजी विद्यालयों में जिस तरीके की मनमर्जी लगातार बढ़ रही है। वह शैक्षणिक क्षेत्र में गिरते साख की ओर इशारा करती है। छात्र को उसके पालक को पैसा उगलने वाली मशीन समझा जाता है और डिग्रियों का व्यापार किया जाता है।