No icon

24hnbc

लो खुल गई एक और कोल वासरी आज होगी जनसुनवाई

24hnbc.com
बिलासपुर, 6 जनवरी 2024। 
ब्लॉक मस्तूरी के ग्राम भिलाई और रलिया की क्रमशः 31 खसरे कुल जमीन लगभग 22 एकड़ और 19 खसरे लगभग 9 एकड़ जमीन को 30 साल की लीज पर लेकर लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप एलएलपी के अंतर्गत अरपा कोल बेनिफिशियरी कोल वासरी खोली जा रही है। इसकी जनसुनवाई कल 7 जनवरी को होनी है। 
विनोद मित्तल और प्रमोद मित्तल ने सन 2022 से दोनों ग्राम में किसानों से जमीन खरीदना प्रारंभ किया था। अंतिम रजिस्ट्री 1.9.2023 को हुई। कोल वासरी में रोज 490 केएलडी पानी की जरूरत होगी। एक केएलडी 1000 लीटर के बराबर होता है। मस्तूरी क्षेत्र में इन दोनों कोल डिपो और कोल वासरी की बहार आ गई है।
जनसुनवाई ऐसे समय रखी गई है जब किसान अपनी धान खरीदी को लेकर परेशान है। और नेता त्रिस्तरीय पंचायत की तैयारी में लगे हैं। दूसरी तरफ छोटे किसान काम की तलाश में पलायन कर चुके हैं। कोल वारसी से सबसे बड़ा नुकसान मुख्य मार्ग से वारसी के दूरी के बीच सड़क से होता है बड़ी गाड़ियां दिन भर शांतिपूर्ण ग्रामीण जनजीवन को अशांत कर देते हैं। स्वास्थ्य बिगड़ता है बीमारियां रोज बढ़ती हैं पानी और हवा का प्रदूषण ग्रामीण नागरिकों को ऐसी बीमारियों से घिराता हैं और उन्हें ऐसी बीमारियों का सामना करना पड़ता है जो उन्हें कभी नहीं हुई।