No icon

24hnbc

सेंट पॉल्स प्रभारी प्राचार्य की अनुपस्थिति के कारण, छेड़खानी का मामला आयोग ने किया नास्तिबद्ध

24hnbc.com
बिलासपुर, 12 दिसंबर 2024।
प्रभारी प्राचार्य सेंट पॉल्स हायर सेकेंडरीस्कूल रायपुर से छेड़खानी की शिकायत के मामले को छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग ने आवेदिका श्रीमती पल्लवी मिंज प्रभारी प्राचार्य सेंट पॉल्स चर्च इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल रायपुर द्वारा पेशी तारीख 10.12.2024 के दिन उपस्थित न होने पर मामले को नस्तीबद्ध कर दिया गया। इसी दिन इस मामले की पेशी जेएमएफसी कोर्ट में भी थी पर वहां भी आवेदिका उपस्थित नहीं हुई है। प्रभारी प्राचार्य द्वारा अपने साथ मानसिक प्रताड़ना और छेड़खानी की शिकायत पहले आजाक थाना फिर कोतवाली थाना, महिला थाना और राज्य महिला आयोग सभी में की गई थी। जांच से ही पूर्व में स्पष्ट हुआ कि आवेदिका पल्लवी मिंज आरक्षित वर्ग से नहीं है। इसलिए आजाक थान से मामला हटाया गया। कोतवाली थाने ने यह कह कर जांच से इनकार कर दिया कि मामला महिला थाने में लंबित है। राज्य महिला आयोग ने पूर्व की पेशी में शिकायतकर्ता को अंतिम मौका दिया था। 10.12 की पेशी में शिकायतकर्ता उपस्थित नहीं हुआ और मामला नस्तीबद्ध कर दिया गया। जेएमएफसी कोर्ट में भी पेशी तारीख को आवेदीका उपस्थित नहीं हुई है। इस मामले में यशराज सिंह, बीनू बैनट, व्ही नागराजू है के खिलाफ मिंज की शिकायत थी बातचीत में तीनों ने कहा कि मामला पूरी तरह राजनीति से प्रेरित था और समिति के ही कुछ लोगों के दबाव के कारण प्रभारी प्राचार्य अपना पद कायम रखने के लिए ऐसी शिकायत कर रही थी। 
हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था और भरोसा है। महिला आयोग के आदेश के बाद अब प्रकरण जेएमएफसी में है हमें विश्वास है कि वहां से भी हमारे पक्ष में निर्णय होगा।