No icon

24hnbc

झारखंडी-उड़ीया गठबंधन से चलेगा गतौरा का कोल डिपो

24hnbc.com
बिलासपुर, 9 दिसंबर 2024।
13 सितंबर 2024 को एन एम मेटल एंड मिनिरल ग्राम गतौरा, तहसील को 8000 मैट्रिक टन एट ए टाइम कोयला भण्डार की अनुमति मिल गई। कहने को इस कंपनी के पास हर वो दस्तावेज है जो जरूरी है। पर सब कुछ कागजों पर ही है। और सब का पेट कागजों से ही भरा है। लोकल आदमी एक कोल प्लाट की अनुमति के लिए धक्के खाता रहता है। पर यहां एन एम में एक पार्टनर झारखंड से दुसरा उड़िसा से और छत्तीसगढ़ का दोहन मिल कर करेंगे। इतना ही नहीं कोयला भण्डारण की चौहद्दी में पश्चिम में गतौरा फरहदा मार्ग और उत्तर में फरहदा सरहद में सरकारी भूमि को प्रेम से दबाने की सूचना है। जबरदस्ती नहीं की गई प्रेम से दबा ली गई। इस तरह पर्यावरण की स्वीकृति के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है तो एक पेड़ मां के नाम माताजी से पेड़ नहीं लगाने के लिए क्षमा मांग ली गई हो सकता है क्षमा पर्व पर एक विज्ञापन देकर उसकी पूर्ति कर ली जाए। अन्यथा नवरात्रि पर घी का दीपक जलाना भी एक विकल्प हो सकता है। 
वैसे भी मस्तूरी क्षेत्र में जयराम नगर आता ही है। जहां से सीखा जा सकता है कि नियमों की अवहेलना क्षमा के साथ कैसे की जाती है। सूत्र ऐसा भी बताते हैं कि हाल ही में जिन्हें महाराष्ट्र की सत्ता मिली है वहीं से झारखंडी और उड़िया साझेदारी के पक्ष में संदेशा आया था।