24hnbc
ये या वो कोई नहीं किसी से कम
24hnbc.com
बिलासपुर, 5 दिसंबर 2024।
उड़ीसा प्रदेश में खाकी वर्दी में सेना के वरिष्ठ पद धारी को हवालात के अंदर रखकर जो कुछ किया था। आम जनता ने उसे पढ़ा खबर मैनेज भी हुई धीरे से सब कुछ चर्चा से हट गया। मध्य प्रदेश के महू में भी जो हुआ उसे उचित नहीं कहा जा सकता पर आम नागरिक तो हमेशा इन दोनों से ही पीड़ित है। 4 दिसंबर 2024 भोपाल दुर्ग ट्रेन पर जबलपुर के प्लेटफार्म नंबर 6 से एक 3 टायर की बोगी बी2 में फौजी के सैनिकों ने खूब मनमर्जी की, पहले तो अपनी काली पेटी और बड़े बैग लेकर एसी बोगी में प्रवेश किया। आम यात्री बोगी में अंदर आने के लिए परेशान होते रहे। इसके बाद इन्होंने दरवाजा पर पेटीयां लगाकर अवरोध पैदा की। इनका सामान इतना ज्यादा था कि आम यात्रियों को बेहद परेशानी हुई। पेटीयों पर सिग्नल कोर लिखा हुआ था और इन्हें रायपुर तक यात्रा करनी थी इस कारण जबलपुर से बिलासपुर तक और बीच के यात्री इनकी अत्यधिक लगेज से परेशान होते देखे गए।
रेलवे नियम के अनुसार एक टिकट पर यात्री अधिकतम कितना वजन लेकर यात्रा कर सकता है यह स्पष्ट है। अधिक समान होने पर लगेज को पार्सल यान में डालने का प्रावधान है पर यह नियम लगभग विलुप्त हो चुका है। ट्रेन की यात्रा को हवाई यात्रा के समान बनाएंगे कहा जाता है पर जब तक यात्रीगणों के लगेज पर नियम सख्त नहीं होगा यात्रा की स्थितियां सुधार नहीं सकती। ऊपर से फौजी और पुलिस के सिपाही आम नागरिकों को, आम यात्री को भेड़ बकरी ही समझते हैं।