
24hnbc
किसान कानून के खिलाफ केरल सरकार जाएगी SC
- By 24hnbc --
- Monday, 07 Dec, 2020
तिरुवनंतपुरम, । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जारी किसानों के आंदोलन के बीच सियासत भी तेज हो गई है। विपक्षी दल किसानों की ओर से बुलाए गए भारत बंद का समर्थन कर रहे हैं। यही नहीं नए कृषि कानूनों को रद करने की मांग को लेकर संसद सत्र भी बुलाए जाने की वकालत कर रहे हैं। दूसरी ओर गैर भाजपा शासित राज्यों ने भी केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। इसी कड़ी में केरल सरकार ने कहा है कि वह नए कृषि कानूनों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। केरल के कृषि मंत्री वीएस सुनिल कुमार ने कहा, 'हम नए कृषि कानूनों के खिलाफ इसी हफ्ते सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। केरल सरकार किसान विरोधी इन कानूनों को सूबे में नहीं लागू करेगी।' उन्होंने (VS Sunil Kumar) यह भी कहा कि राज्य में इन कानूनों के बदले दूसरे विकल्पों पर विचार किया जाएगा।