24hnbc
कभी भी मिशन अस्पताल परिसर को अपने कब्जे में ले सकता है जिला प्रशासन
- By 24hnbc --
- Saturday, 17 Aug, 2024
24hnbc.com
बिलासपुर, 18 अगस्त 2024।
यदि 3 दिन के भीतर मिशन अस्पताल संचालकों को किसी अपीलेट कोर्ट से स्थगन नहीं मिला तो जिला प्रशासन बिलासपुर मिशन अस्पताल परिसर का पूर्ण कब्जा प्राप्त कर लेगा। जिला प्रशासन ने 15 अगस्त के पूर्व ही 7 दिवस के भीतर मिशन अस्पताल का कब्जा जिला प्रशासन को देने के लिए अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी कर दिया था।
जिला प्रशासन को यह पता है कि मिशन अस्पताल परिसर में रविवार चर्च की बड़ी प्रार्थना होती है और इस परिसर में अन्य गतिविधियां भी संचालित है। इसी कारण आज 18 अगस्त को सुबह 8:30 से 9:00 बजे के मध्य बिलासपुर कलेक्टर, नगर पालिका निगम बिलासपुर आयुक्त मिशन अस्पताल परिसर का लगभग 45 मिनट तक निरीक्षण करते नजर आए।
ऐतिहासिक दृष्टि से देखे तो मिशन अस्पताल का स्थापना वर्ष 1885 है। स्वतंत्रता के समय ही इस अस्पताल को लंबी लिज प्राप्त हुई थी। मिशन अस्पताल की लिज 2014 में लगभग समाप्त हुई और तब से मौजूदा प्रबंधन लगातार लिज नवीनीकरण का प्रयास कर रहा था। 2024 में नजूल न्यायालय से नवीनीकरण आवेदन पत्र को खारिज कर दिया गया। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने उच्च न्यायालय की शरण ली है पर अभी तक उच्च न्यायालय ने मिशन अस्पताल के पक्ष में कोई स्थगन नहीं दिया है। 15 अगस्त अवकाश, शनिवार अवकाश, राखी अवकाश के तुरंत बाद प्रशासन इस अस्पताल और इससे लगी कई एकड़ जमीन को राजसात कर सकता है। ऐसे में न्यायालय खुलते ही अस्पताल प्रबंधन की कोशिश होगी कि न्यायालय से उसे कोई राहत प्राप्त हो जाए।