24hnbc
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन के सभी मेडिकल स्टॉफ काला फीता/पट्टी लगाकर किया विरोध प्रदर्शन
- By 24hnbc --
- Friday, 16 Aug, 2024
24hnbc.com
बलौदाबाजार, 17 अगस्त 2024। समाचार संकलन जिला प्रतिनिधि
मानवता को शर्मसार कर पुरे भारत में दिल दहला देने वाली सब को जीवन दान देने वाले ट्रेनी डाक्टर का कोलकता मे हुए ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप एवं मर्डर के विरोध मे छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन,IMA के आह्वान मे मेडिकल स्टॉफ डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए कठौर कानून बनाने की मांग को लेकर पूरे हिन्दुस्तान मे मेडिकल स्टॉफ ,डॉक्टर्स द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है इसी कार्यक्रम को रायपुर जिले के सभी PHC, CHC, SHC के डॉक्टर्स,स्टॉफ,RHO ,CHO भी काला फीता/पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन कर ड्यूटी कर रहे है,इस कार्यक्रम मे जिला बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में,सभी विकास खण्डों में, बलौदाबाजार जिले के समस्त डाक्टर, समस्त कर्मचारीगण के द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर कैंडल मार्च प्रदर्शन किया गया। ओपीडी बंद रहा एवं प्रदर्शन करते हुए पूरे जिले में सभी स्वास्थ्य विभाग के लोग नजर आए बीते दिवस भी पुलिस अधीक्षक को समस्त डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ ज्ञापन सौंपा था और आज भी फीता बांधकर कैंडल जलाते हुए प्रदर्शन किया गया।पलारी, कसडोल,सिमगा, भाटापारा, बलौदाबाजार के स्वास्थ्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे और अपने-अपने मुख्यालय स्तर पर प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए।