No icon

भाजपा महामंत्री, पटवारी, आरआई पर लगे गंभीर आरोप

राजस्व मंत्री के क्षेत्र में राजस्व के फर्जीवाड़ा का मामला

24hnbc.com
बलौदाबाजार, 20 जून 2024।
जिले में आज 420 का मामला निकलकर सामने आया है जिसमें प्रार्थी ने एक आवेदन थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, तहसीलदार एसडीएम तथा कलेक्टर आवेदन दिया जिसमें प्रार्थी दानेश्वर वर्मा ने बताया कि खसरा नंबर 2108 पटवारी हल्का नंबर 14 को पटवारी एवं भाजपा महामंत्री के द्वारा उनकी जमीन को पटवारी से नकल निकलवा कर किसी व्यक्ति को भेज दिया है जो फर्जी है तथा उन्होंने बताया कि लेख दानेश्वर कुमार वर्मा पिता स्वर्गीय श्री हरी लाल वर्मा ग्राम रिश्दा पटवारी हल्का नंबर 14 का निवासी हूं रकबा 0.1170 हेक्टर जमीन का खसरा नंबर 2108 जो की पटवारी रिकॉर्ड में उनके नाम पर दर्ज था जिसको पटवारी दीपक देवांगन एवं ग्राम के ही निवासी(भाजपा महामंत्री) के द्वारा मिलकर जमीन का नकल निकाल कर बलौदाबाजार के किसी दूसरे व्यक्ति को बिक्री कर दिया जब दिनांक 27 जुन को 2024 को पटवारी के पास गया तब उनके द्वारा बताया गया कि यह जमीन दो महापूर्व भाजपा महामंत्री ने बलौदाबाजार के रहने वाले किसी के पास भेज दिया है तभी यहां जानकारी मुझे मिला मेरे नाम के जमीन को पटवारी, आर आई एवं भाजपा महामंत्री ने सांठगांठ कर फर्जी तरीके से मेरे स्वयं की भूमि को फर्जी ढंग से भेज दिया है जिससे मैं काफी आहत हूं और फर्जी तरीके से बेचे गए लोगों पर कार्यवाही की मांग करता हूं। अब देखने वाली बात यहां होगी कि इस पर जिलाधीश संज्ञान लेकर किस तरह से कार्रवाई करते हैं और किन-किन लोगों के ऊपर एफआईआर होती है खबर अभी बाकी है वहां अगले अंक में पटवारी,आरआई, तहसीलदार, जिलाधीश तथा भाजपा महामंत्री का बयान लेकर के खबर पुनः प्रकाशित करेंगे क्रमशः... 
 
(समाचार संकलन जिला प्रतिनिधि)