No icon

24hnbc

मस्तूरी तहसील गुटबाजी का झगड़ा पहुंचा बिलासपुर, जमकर चले लात घुसे

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 2 जून 2023। यदि मस्तूरी पुलिस ने युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मस्तूरी की शिकायत पर समय रहते प्रभावकारी कार्यवाही की होती तो आज श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित मॉल के पास एक राजनीतिक पार्टी के दो गुटों के बीच मारपीट ना होती। देखने वालों ने बताया कि मारपीट में खुलकर गैरकानूनी हथियारों का उपयोग हुआ एक दूसरे को गाली गलौज करते हुए दौड़ा-दौड़ा कर मारपीट हुई जिससे आसपास के लोग डर कर एक तरफ हो गए यह पूरी घटना काफी लंबे समय तक चली अभी समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्ष सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने डटे हुए हैं। दोनों गुटके अपने अपने राजनैतिक आका है और वर्चस्व की लड़ाई में कोई पीछे हटना नहीं चाहता आपराधिक इतिहास और पृष्ठभूमि से कोई कमजोर नहीं पड़ता सूत्र बताते हैं कि दोनों गुटों के झगड़े के बीच झगड़े की आग का सूत्रधार एक राजनीतिक दल का प्रदेश स्तर का पदाधिकारी है पूर्व में वह ऐसी ही हिंसात्मक वारदात और गुटीय झगड़ा मूलमुला जिला जांजगीर चांपा में भी अंजाम दे चुका है। मस्तूरी के दोनों गुट पिछले सालों से रेत , गिट्टी, भूमि खरीदी विक्री, कब्जा करना, खाली कराना, भया दोहन, उगाही जैसे कामों में लिप्त बताए जाते हैं। पर सामान्य शांतिप्रिय नागरिक इनके विरुद्ध शिकायत करने से डरते हैं बिलासपुर सिविल लाइन थाना वैसे भी दो गैंग के आए दिन के झगड़ों से वैसे भी परेशान हैं और अब पड़ोसी मस्तूरी ब्लॉक के गुट के झगड़े शहर के बड़े व्यवसाई केंद्रों पर होंगे तो जिला प्रशासन के लिए नया संकट पैदा होगा। 
बताया जाता है कि माल के पास झगड़े के पूर्व एक रिहर्सल आज ही कांग्रेस भवन में भी हुई थी पर वरिष्ठ नेताओं के बीच-बचाव के कारण मामला फिल्म का रूप नहीं ले सकता।