
24hnbc
दीपक के पहले जाएंगे सचिन
- By 24hnbc --
- Monday, 05 May, 2025
24hnbc.com
बिलासपुर, 6 मई 2025।
8 तारीख को बिलासपुर में कांग्रेस की संविधान बचाओ सभा है बड़ा कार्यक्रम है सभी बड़े नेता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक ले रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है की प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट को इसी कार्यक्रम के बहाने विदाई दे दी जाएंगी। पायलट जब से छत्तीसगढ़ आए हैं अनमने ही हैं। अधूरे मन से काम सफल भी नहीं होता।
प्रदेश अध्यक्ष भी बदला जाना है पर उनकी दीपक बैज की विदाई सचिन पायलट के कारण रुकी। जब नया प्रदेश प्रभारी आना है तो नए की मर्जी से ही नया प्रदेश अध्यक्ष आएगा और इसी कारण नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति भी रुकी है। प्रभारी सचिव जारिता लैटपलांग और के सुरेश कुमार के अपरिवर्तित रहने की संभावना है।