No icon

24hnbc

बीपीएल कार्ड से शुरू होती है सक्सेस स्टोरी

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 29 मई 2023। अभिषेक विहार निवासी सरोजिनी साहू के घर से चोरी हुई 20 हजार की रकम का मामला अब बढ़कर 53 लाख 38 हजार नगदी जब्ती तक पहुंच गया पहुंच गया है। ऐसा भी कहा जा सकता है कि चोरी गई रकम का 250% अधिक माल एस ई सी यू और सिविल लाइन पुलिस जप्त कर चुकी है। पुलिस ने पहले राउंड में 41 लाख 20 हजार और दूसरी बात 12 लाख 38 हजार नकद रकम अधिकांश ₹500 की शक्ल में बरामद किए। कौन पकड़ा गया कौन अभी फरार है इस प्रकरण में यह सब बेमानी हैं असल में यह कहानी है दीया और तूफान की यहां पर अच्छे-अच्छे तूफान इस दिए को बुझा नहीं पाए। पाठक स्वयं तय करें कि कौन दीया है और कौन-कौन तूफान। 
कहानी का प्रारंभ बहुत पुराना नहीं है वर्ष 2017 में कोटा ब्लॉक के खुरदुर गांव में एक महिला जो उस समय बीपीएल कार्ड धारक थी किंतु बीपीएल बनकर ही जिंदगी गुजारना नहीं चाहती थी लिहाजा उसने कोटा में एक सोनी नाम से व्यक्ति का घर किराए पर लेकर महिला स्वयं सहायता समूह बनाकर अपना सक्सेस स्टोरी शुरू किया। जंगल के सूत्र बताते हैं कि इस समूह का पहला काम फरहदा खार में था ग्लैमर और उसकी कीमत को जानने वाले के लिए जंगल उसी से जुड़ी हुई राजनीति, अकूत पैसा, रास्ता अपने आप बनने लगता है। कुछ ही दिन में कार आ गई घर में भौतिक सुख सुविधाओं के सामान आने लगी जंगल के बड़े अधिकारी जिनका नाम हम संस्कार बस तमीज से लेते हैं इस समूह के सामने अपने वस्त्रों को उतारने लगे जलवा सिर्फ बिलासपुर तक सीमित नहीं रहा अब तो ग्लैमर का दीया आग बंन कर कोरबा से बलरामपुर, बिलासपुर से रायपुर, बारनवापारा से लेकर अचानक मार्ग तक अपने जलवे बिखेर रहा था। नौकरशाही के अतिरिक्त नेता भी इस प्रचंड अग्नि से अपने हाथ सेक रहे थे इसी बीच महिला स्व सहायता समूह की यह पदाधिकारी एक राजनीतिक दल के अनुषांगिक संगठन की पदाधिकारी भी बन गई सो महंगी कार के आगे अब पदनाम भी दिखाई देने लगा। 2023 जहां पैसे से मित्रता आती है दुश्मनी भी बढ़ती है और अभी वक्त है घरेलू दुश्मनों का, पैसे का क्या है वह तो बोरी में भरकर आता है फिर आ जाएगा दीये का अपनी पूर्ण आभा के साथ जलना जरूरी है तभी तो तूफान इसे बुझा नहीं पाते।