
24hnbc
अपराध की एक घटना जिसने समाज, मूल्य और संस्कृति को खड़ा किया कटघरे में
- By 24hnbc --
- Monday, 22 May, 2023
24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 23 मई 2023। बिलासपुर जिला में हुई एक अपराधिक घटना ने भारतीय संस्कृति पुरुषवादी सोच की कलई खोल दी। यह मामला धार्मिक आरोप-प्रत्यारोप से ऊपर उठकर अपराध, मनोविज्ञान, पुरुषवादी पितृसत्तात्मक सोच से भी जुड़ा हुआ है। क्योंकि इस शहर में ना केवल उच्चतम न्यायालय है, चार विश्वविद्यालय हैं और सेंदरी का अस्पताल भी है इसलिए यहां समाजशास्त्र, कानून विद, मनोवैज्ञानिक विश्लेषण की क्षमता वाले भी होंगे। शहर से लगे हुए एक अर्ध शहरी वातावरण में एक बालिग युवक नाबालिग के साथ दैहिक संबंध शुरू कर रहा है और यह कई दिनों से चल रहा है शिकायत होती है पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायालय में प्रस्तुत करती है जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज देती है। उसी थाने में उसी मोहल्ले में उन्हीं दो परिवार के बीच फिर शिकायत होती है नाबालिग अधेड़ उम्र की विधवा महिला पर यौन शोषण का आरोप लगता है और नियमों के चलते महिला जेल जाती है। यहीं पर प्रश्न उठता है कहां है हमारी भारतीय संस्कृति दोनों मामलों में महिला ही प्रताड़ित हो रही है और यह दशहरी कल्चर है कोई मेट्रो कल्चर नहीं..... इसे मात्र आपराधिक घटना मानकर अनदेखा नहीं किया जा सकता लोगों ने खूब कोशिश की इसे धार्मिक रंग देने की पर किसी ने भी इसे समाज, मनोविज्ञान, अपराध मनोविज्ञान और मनोवैज्ञानिक तरीके से समझने समझाने की पहल नहीं की, इस बीच परंपरागत शादी और प्रेम विवाह की सफलता असफलता पर बुद्धि विलास करने वाली महिला आयोग की अध्यक्ष भी सक्रिय नहीं हुई जबकि उनके लिए बड़ा मौका था तभी लगता है कि न्यायधानी में विश्वविद्यालय अपनी और तथाकथित एनजीओ उस भूमिका का निर्वहन नहीं कर रहे हैं जिनका वे दावा करते हैं।