No icon

24hnbc

न्यायलय में प्रत्यक्ष सुनवाई आज से

जबलपुर, । आज से राज्य की अधीनस्थ अदालतें प्रायोगिक रूप से खुल रही हैं। तीन दिसम्बर को हाई कोर्ट भी एक दिन के लिए प्रायोगिक रूप से खुलेगा। इसी के साथ हाई कोर्ट में प्रायोगिक सुनवाई की अवधि बढ़ाए जाने को लेकर अधिवक्ता आशान्वित हो गए हैं। बार के पदाधिकारी जिला और उपभोक्ता अदालत 23 नवम्बर से खुलवाने में सफल हुए, अतः हौसला बढ़ गया है। उनका पूरा जोर अब उच्च न्यायालय भी खुलवाने पर होगा। इसके तहत पत्र भेजे जाएंगे। पत्रों में वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाएगा।प्रदेश की उपभोक्ता अदालतों में भी 23 से शुरू होगी प्रायोगिक भौतिक सुनवाई: उल्लेखनीय है कि बार पदाधिकारियों की दो मांगें रंग ला चुकी हैं। इससे उनकी ख्याति अधिवक्ता राजनीति में राज्यव्यापी हो गई है। राज्य के वकील उनको अघोषित नेता स्वीकार कर चुके हैं। उन्होंने सबसे पहले जिला अदालत के लिए उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश फिर राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष को पत्र भेजकर राज्य एवं जिला उपभोक्ता आयोग में प्रत्यक्ष सुनवाई की मांग की थी। दूसरे पत्र में कहा गया था कि हाईकोर्ट ने जिला एवं कुटुंब न्यायालयों में 23 नवंबर से पांच दिसंबर तक प्रायोगिक तौर पर प्रत्यक्ष सुनवाई किए जाने का परिपत्र जारी कर दिया है। लिहाजा, राज्य एवं जिला उपभोक्ता आयोग में पिछले आठ माह से बंद प्रत्यक्ष सुनवाई को भी प्रायोगिक रूप से प्रारंभ किया जाए।