No icon

24hnbc

फिर खुली आईपीएस आत्महत्या कांड की फाइल

बिलासपुर। गृह मंत्रालय ने बिलासपुर के पूर्व पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा आत्महत्या कांड के दोबारा जांच के आदेश दिए। गौरतलब है कि 12 मार्च 2012 को उस वक्त के पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा पुलिस ऑफिसर मेस में मृत पाए गए उन्होंने अपने ही रिवाल्वर से स्वयं को गोली मार ली थी बाद में जब उस समय के विपक्ष ने विधानसभा में दबाव बनाया तब उस समय के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन ने सीबीआई जांच का आदेश दिया था। सीबीआई ने सीबीआई जज की कोर्ट ने जो क्लोजर रिपोर्ट प्रस्तुत की थी, उस पर उस वक्त के न्यायाधीश प्रभाकर ग्वाल जिन्हें न्यायिक सेवा से बर्खास्त कर दिया गया ने अपनी पुस्तक में इस आत्महत्या कांड की विस्तृत चर्चा की जज ने यह माना की इस कांड में जांच के ऐसे बहुत पहलू थे जिन पर जांच एजेंसी ने काम नहीं किया । राज्य सरकार ने अब जो जांच दल बनाया है उसमें संजय पिल्ले महा निर्देशक जेल अध्यक्ष हैं और टीम के अन्य सदस्य दीपांशु काबरा, आर एल डांगी, प्रशांत अग्रवाल और अर्चना झा सदस्य हैं । गृह मंत्रालय के इस जांच आदेश के बाद राहुल शर्मा आत्महत्या कांड की धूल पड़ी फाइल एक बार फिर से बाहर निकलेगी ऐसा माना जाता है कि मृतक के सुसाइड नोट में ऐसी बहुत सी बातें थी जो उच्च न्यायिक सेवा और पुलिस विभाग को ही परेशानी में जानती थी। 

 

  • राहुल शर्मा आत्महत्या कांड