No icon

24hnbc

सहायक जेल अधिकारी के सात कारनामे किसी पर नहीं हुई कार्यवाही

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। सेंट्रल जेल बिलासपुर से आजीवन कारावास की सजा पाया हुआ कैदी भाग गया यह समाचार अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि सेंट्रल जेल बिलासपुर पदस्थ सहायक जेल अधीक्षक के 7 और कारनामे चर्चा का विषय बन गए हैं। सूत्र बताते हैं कि कुछ ही दिनों में साहब को पदोन्नति प्राप्त हो सकती है ऐसे में यह बात महत्वपूर्ण हो गई है कि जिस अधिकारी के 1-2 नहीं 7 कारनामे को छुपा कर रखे गए हो उसे पदोन्नति कैसे प्राप्त होती है। बताया जाता है कि साहब के कार्यकाल में एक जेल से पूरा का पूरा कैदी फरार होने में कामयाब हो गया था यह बात और है कि इस मामले की जांच को दबा दिया गया ऐसे कई मामले हैं।