
24hnbc
विवादित कांग्रेस नेता के कारनामे फिर शुरू
- By 24hnbc --
- Sunday, 24 Oct, 2021
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर । शहर कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष के खिलाफ सतनामी समाज के किरण बंजारे, ज्योति, अंचल, लक्ष्मी बंजारे निवासी मरारपारा चौक माखनबाड़ा ने शिकायत की है । इसके पूर्व संगीता बंजारे ने सिविल लाइन थाने में इसी कांग्रेसी नेता के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई थी पूरा मामला सीट नंबर 16,125 / 1 रकबा 14329 स्क्वायर फीट पर कब्जे को लेकर है। महिला आवेदको का कहना है कि जमीन रिकॉर्ड पिता, चाचा, ताऊजी के नाम पर दर्ज था और छल प्रपंच कूट रचना करा कर अन्य को नाम जोड़ दिया गया। महिलाओं ने कहा कि उनके पूर्वज 100 वर्षों से यहां निवासरत हैं। कांग्रेसी नेता अपने साथ गुंडा तत्वों को लाता है और जातिगत गाली गलोज करके जबरदस्ती जमीन खाली करने का दबाव बनाता है, शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उनके पास गालियों की धमकीयो की पूरी रिकॉर्डिंग मौजूद है किंतु पुलिस कार्यवाही नहीं करती इसी संदर्भ में सरिता बंजारे की शिकायत पर एक पत्रकार ने समाचार प्रकाशित किया और कांग्रेस नेता ने उसे फोन पर अपना नाम बताते हुए ना केवल गालियां दी बल्कि जान से मार देने का धमकी भी दिया। पत्रकार ने इस मामले की मौखिक शिकायत पुलिस अधीक्षक को की है साथ ही लिखित आवेदन पत्र भी दिया है।

