No icon

24hnbc

एसीबी ने अपने ही घर से शुरू किया सफाई अभियान आईपीएस गुरजिंदर के घर पर पड़ा छापा चल रही है कार्यवाही

24 HNBC
रायपुर । एसीबी ने गुरुवार को एडीजीपी, जीपी सिंह के ठिकानों पर छापा मारा उन पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप है। एसीबी मामले का खुलासा संभवत शाम तक कर सकती है। अपने ही पूर्व अफसर पर एसीबी की कारवाही के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार एसीबी की 10 अलग-अलग टीमें एडीजीपी जीपी सिंह 10 से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है. एडीजीपी जीपी सिंह साल 2019 में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के मुखिया थे। उन्हें सरकार ने एक साल पहले वहां से हटाकर पुलिस अकेडमी भेज दिया था. इससे पहले IPS जीपी सिंह रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग के IGP भी रह चुके हैं. गुरजिंदर पाल सिंह छत्तीसगढ़ राज्य के विवादास्पद पुलिस अधिकारियों में गिने जाते हैं जब वे बिलासपुर रेंज के आईजी थे उसी दौरान बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने आत्महत्या भी कर ली थी इस संदिग्ध मामले में आईजी का नाम पर उस समय काफी कुछ कहा और लिखा गया था बाद में इस मामले की सीबीआई जांच भी हुई थी कुछ दिन बाद सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट लगा दी थी एक समय एक पुलिस अधीक्षक अपने ही आईजी के घर की तलाशी लेने खड़े हो गए थे उस मामले में भी गुरजिंदर पाल सिंह चर्चा में आए थे फिलहाल वे अकादमी में पदस्थ हैं।