No icon

ग्राम कोरमी में नशीली पदार्थ के साथ शराब खोरी का मामला, अब तक 11 लोगों की जा चुकी जान...

गांव में कहां से आया शराब, नशीला पदार्थ मिलाकर किसने बनाया शराब को जहरीला, क्या अधिक पैसे कमाने की लालच में परोसा जा रहा जहरीला शराब

24 HNBC. बिलासपुर

बिलासपुर । ग्राम पंचायत कोरमी में शराब खोरी से अब तक 11 लोगों की जान जाने की खबर आ रही है। कोरमी गाँव के अलावा दूर क्षेत्र गाँव तक यह नशीला पदार्थ ने जान लिया है। जिसमें कि 9 व्यक्ति ग्राम पंचायत कोरमी, 1 व्यक्ति बन्नाकडीह और 1 व्यक्ति ग्राम पंचायत कुटेला बिल्हा ब्लॉक का होना बताया जा रहा है । मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना सिरगिट्टी की पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष के विधानसभा क्षेत्र बिल्हा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोरमी में शराब के साथ कोई नशीला पदार्थ मिलाकर नशा करने के कारण तारीख 5 व 6 को कुल 11 लोगों की जान जाना बताया जा रहा है। जिसमें से 9 व्यक्ति ग्राम पंचायत कोरमी, 1 व्यक्ति बन्नाकडीह, और 1 व्यक्ति ग्राम पंचायत कुटेला का होना बताया जा रहा है । घटना के बाद शराब में मिलाकर पीने वाला नशीला पदार्थ को गांव में सप्लाई करने वाला फर्जी क्लीनिक संचालक शाखा राम प्रजापति उर्फ एसआर चक्रवर्ती कि सरगर्मी से तलास कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आखिर कौन है यह झोलाछाप डॉक्टर एस आर चक्रवर्ती उर्फ शाखा राम प्रजापति, या फिर वासु
ग्राम पंचायत कोरमी में इस झोलाछाप डॉक्टर कि वजह हुए हृदय विदारक घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल छाया है। बताया जाता है कि इस घटना के पहले भी जुलाई 2018 को मोपका के ग्राम खैरा निवासी केशव प्रसाद कुर्रे की 12 वर्षीय बेटी रेणुका, और 8 वर्षीय बेटी रितिका की तबीयत खराब हो गई थी। उसके उपचार के लिए फरहदा चौक पर स्थित वासु नाम के झोलाछाप डॉक्टर के पास इलाज कराया गया । डॉक्टर ने दोनों बहनों को दो-दो इंजेक्शन लगाया और दवाई भी दी। इलाज के बाद दोनों बहनों की हालत और भी ज्यादा बिगड़ गई और सिम्स लाते समय रेणुका की मौत हो गई। मामले पर डॉक्टरों ने दवा के ओवरडोज होने से मौत की आशंका जताई थी। घटना सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कार्यवाही कर क्लीनिक को सील कर दिया था। और झोलाछाप डॉक्टर वासु के खिलाफ नर्सिंग होम एक्ट के तहत सीपत थाने में एफ आई आर दर्ज कराया गया। उसके बाद से ही डॉक्टर वासु परिवार सहित फरार हो गया था। उसके बाद नाम बदलकर डॉक्टर चक्रवर्ती के नाम से ग्राम पंचायत कोरमी में क्लीनिक संचालित कर रहा था। यह वही झोलाछाप डॉक्टर है जिसने गलत इलाज करके दो मासूमों की जान ले ली थी और अब इसी की दवाई के कारण 11 लोगों की जान जा चुकी है।
 
गांव में कहां से आया शराब, नशीला पदार्थ मिलाकर किसने बनाया शराब को जहरीला, क्या अधिक पैसे कमाने की लालच में परोसा गया गांव में जहरीला शराब
 
 
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत कोरमी में शराब के साथ कोई नशीला पदार्थ को मिलाकर पीने वाले ग्रामीणों की जान जा चुकी है। सर्वाधिक है कि शराब में मिलाने वाली नशीला पदार्थ को बन्नाडीह के एक व्यक्ति को देने वाला मुख्य सरगना झोलाछाप डॉक्टर शाखा राम प्रजापति उर्फ एसआर चक्रवर्ती है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन अगर पूरे मामले पर गौर किया जाए तो घटना का मुख्य कारण कच्ची शराब (महुआ शराब) का सेवन करना बताया जा रहा है। अब यहां पर सवाल उठता है कि आखिर गांव में शराब आया कहां से और इसे गांव के लोगों को किसने बेचा है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति जो पूर्व में ग्राम पंचायत कोरमी में रहता था अब वह ग्राम पंचायत हरदी के हरदी बाँधा में निवास कर रहा है। वह इन दिनों महुआ से कच्ची शराब बनाने के कार्य करता है। बताया जाता है कि घटना के 1 दिन पूर्व शराब निर्माता का लड़का ग्राम पंचायत बन्नाकडीह के उस आदमी को घर जा कर शराब पहुँचाया था। और उसके बाद बन्नाकडीह निवासी ने झोलाछाप डॉक्टर से अधिक मात्रा में नशीला पदार्थ लेकर अधिक पैसे कमाने की लालच में लाए गए महुआ शराब के साथ मिला दिया। उसके बाद उस जहरीली शराब को पीने से लगाताार लोगों की जान जा रही है।
सूत्रों ने यह भी बताया कि घटना होने के बाद बची हुई जहरीला शराब को विक्रेता ने ग्राम बसिया की पुल पर आनन-फानन में फेंक दिया है। फिलहाल घटना के बाद डॉक्टर पुलिस कि गिरफ्त में है। लेकिन उस व्यक्ति का क्या जिसने कोरमी गांव के लोगों को अधिक पैसे कमाने की लालच में जहरीला शराब परोसा है। अगर पुलिस मामले की गहनता से जांच करती है तो निश्चित ही इसमें अन्य आरोपी भी शामिल हो सकते है।
 
थाना सिरगिट्टी के अंतर्गत इन क्षेत्रों में बनती और बिकती है महुआ की अवैध शराब
बिलासपुर जिले में 14 अप्रैल से कलेक्टर ने लॉक डाउन के आदेश दिए हैं। इसलिए जिले की सारी शराब भट्टी इन दिनों बंद है। साथ ही पूरे प्रदेश में इन दिनों लॉक डॉन के कारण शराब भट्टी बंद है। इसलिए शराब की कमी हो गई है। जिसके कारण आजकल लोग महुआ शराब का सेवन कर रहे है। थाना सिरगिट्टी के अंतर्गत आने वाले पोडी, सिलपहरी, हरदी, धूमा, में अवैध महुआ शराब का निर्माण का कार्य जोरों से किया जा रहा है। इन क्षेत्रों में शहर से लोग बड़े चाव से महुआ की शराब पीने पहुंच रहे हैं। या फिर यूं कह सकते हैं कि इन दिनों अवैध शराब का कारोबार इन क्षेत्रों में फल फूल रहा है।