No icon

24hnbc

जेल अधीक्षक स्वयं है आइसोलेटेड, कैदियों की चिंता कौन करे...

24 HNBC. बिलासपुर

बिलासपुर। सेंट्रल जेल बिलासपुर में इन दिनों 3000 के आसपास कैदी हैं इस संख्या में विचाराधीन और सजायाफ्ता दोनों शामिल है। कुछ दिन पहले की खबर मैं यह बताया गया था की एक कैदी की मौत कोरोना से हुई है। उसके बाद से जेल के अंदर के हालात पर खबर मिलना बंद हो गया न्यायालय की लगातार छुट्टियां चल रही हैं वह भी कोविड के कारण ऐसे में रिमांड के लिए भी अभियुक्त को कोर्ट में उपस्थित नहीं किया जा रहा जेल के अंदर अपना अस्पताल है पूर्व की व्यवस्था यह थी कि किसी भी प्रकरण में जमानत खारिज होने पर जेल के अंदर तब तक अभियुक्त को अन्य से पृथक रखा जाता था जब तक उसकी कोविड रिपोर्ट प्राप्त नहीं हो जाता था। इस बार ऐसे भी दिन आए जब जेल के अंदर कीट की अनुपलब्धता के कारण कोरोना टेस्ट ही नहीं हुआ
ऐसे में यदि अभियुक्त कोरोना पॉजिटिव नहीं भी है तब भी उसे पृथक रखा गया जेल के भीतर इन दिनों मुलाकात करके वापस जाने वाले लोगों के पास अच्छी खबरें नहीं है जेल के भीतर से यह बताया जाता है कि काफी संख्या में संक्रमित लोग हैं किंतु उचित इलाज नहीं मिल पा रहा मामला केवल कोविड-19 संक्रमित का नहीं है अन्य बीमारी से संक्रमितओं का भी है। जिन्हें उचित इलाज प्राप्त नहीं हो पा रहा ऐसे में जेल के भीतर क्या चल रहा है इस पर कोई तथ्यात्मक जानकारी देने उपलब्ध नहीं होता इन दिनों जेल अधीक्षक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे अब वे आइसोलेशन में है।